राजस्थान इतिहास के प्रमुख जौहर एवं साके

राजस्थान का पहला साका कब हुआ ?

उतर - 1301 में


रणथंबोर का साका किसके शासनकाल में हुआ ?

उतर - हम्मीर देव चौहान


रणथंबोर साके के दौरान किसने आक्रमण किया था ? 

उतर - अलाउद्दीन खिलजी ने

 

रणथंबोर साके के दौरान जौहर किसने किया ?

उतर - रंगा देवी ने 


चित्तौड़ का प्रथम साका कब हुआ ?

उतर - 1303


चितौड़ का प्रथम साका किसके शासनकाल में हुआ ?

उतर - रतन सिंह


चित्तौड़ का द्वितीय साका कब हुआ ?

उतर - 1534


चित्तौड़ के द्वितीय साके के दौरान चित्तौड़ का शासक कौन था ?

उतर - विक्रमादित्य 


चित्तौड़ के द्वितीय साके के दौरान किसके नेतृत्व में जौहर किया गया ?

उतर - रानी कर्मावती


चित्तौड़ के द्वितीय साके के समय किसने आक्रमण किया था ?

उतर - गुजरात के सुल्तान बहादुर शाह ने 


चित्तौड़ का तृतीय शाका कब हुआ ?

उतर - 1567


चित्तौड़ का तृतीय साका किसके शासनकाल में हुआ ?

उतर - उदय सिंह


चित्तौड़ के तृतीय साके के दौरान किसने आक्रमण किया ? 

उतर - अकबर ने आक्रमण किया


चित्तौड़ के तृतीय साके के दौरान किसके नेतृत्व में जोहर किया गया ?

उतर - रानी फूल कंवर के नेतृत्व में जोहर किया गया


नोट:- इस शाके के दौरान जयमल फत्ता और कला राठौड़ शहीद हुए थे।


जैसलमेर के प्रथम साके के दौरान किसने आक्रमण किया था ? 

उतर - अलाउद्दीन खिलजी


जैसलमेर के द्वितीय साके के दौरान किसने आक्रमण किया था ? 

उतर - फिरोज़ शाह तुगलक


जैसलमेर के तृतीय साके के दौरान किसने आक्रमण किया था ? 

उतर - अमिर अली


जैसलमेर के प्रथम साके के दौरान वहां का शासक कौन था ?

उतर - रावल मूलराज