राजस्थान राज्यपाल क्वेस्चन
राजस्थान राज्यपाल क्वेस्चन Rajasthan Governor Question
राजस्थान में राज्य प्रशासन के विधितः प्रमुख हैं ?
(1) राज्य के मुख्यमंत्री
(2) सम्भागीय आयुक्त
(3) राज्य के महाधिवक्ता
(4) राज्य के राज्यपाल
उतर - (4)
राज्यपाल के संबंध में निम्न में से असत्य कथन है ?
(1) वह राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त होता है।
(2) वह राष्ट्रपति के प्रसाद पर्यंत कार्य करता है।
(3) उसे महाभियोग की प्रक्रिया द्वारा हटाया जा सकता है।
(4) उसका कार्यकाल 5 वर्ष का होता है।
उतर - (3)
राज्यपाल अपना त्याग-पत्र संबोधित करता है ?
(1) राष्ट्रपति को
(2) प्रधानमंत्री को
(3) संघ के गृहमंत्री को
(4) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति को
उतर - (1)
राज्यपाल अपने स्वविवेकी कृत्यों को छोड़कर अपने कृत्यों का निर्वहन ....... की सहायता और सलाह से करेगा ?
(1) मुख्यमंत्री
(2) मुख्यमंत्री एवम् मंत्रिपरिषद्
(3) मंत्रिमण्डल
(4) मुख्यमंत्री एवम् मंत्रिमण्डल
उतर - (2)
निम्नलिखित में से कौन राजस्थान के राज्यपाल के द्वारा नियुक्त नहीं होता है ?
(1) राजस्थान का मुख्यमंत्री
(2) राजस्थान उच्च न्यायालय का न्यायाधीश
(3) राजस्थान लोक सेवा आयोग का सदस्य
(4) राजस्थान मानवाधिकार आयोग का सदस्य
उतर - (2)
निम्नांकित में से कौन राजस्थान के राज्यपाल के द्वारा नियुक्त नहीं किए जाते हैं ?
(1) राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश
(2) राजस्थान के कैबिनेट मंत्री
(3) राज्य पोषण विश्वविद्यालय के कुलपति
(4) राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष
उतर - (1)
राजस्थान का राज्यपाल किसे पद की शपथ नहीं दिलाता है ?
(1) राज्य के मंत्री को
(2) राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को
(3) राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष को
(4) राजस्थान विधानसभा के सदस्य को
उतर - (3)
राजस्थान के राज्यपाल में निम्न में से कौन सी शक्ति निहित नहीं है ?
(1) विधानसभा को आहूत करने की
(2) विधानसभा को स्थगित करने की
(3) विधानसभा का विघटन करने की
(4) विधानसभा के सत्रावसान की
उतर - (2)
निम्नांकित में से कौनसा सुमेलित नहीं है ?
(1) विधानमंडल के विश्रांतिकाल में अध्यादेश प्रख्यापित करने की राज्यपाल की शक्ति – अनुच्छेद 123
(2) कुछ मामलों में दंडादेश के निलम्बन, परिहार या लघुकरण की राज्यपाल की शक्ति – अनुच्छेद 161
(3) राज्यपाल राज्य के महाधिवक्ता की नियुक्ति करेंगे – अनुच्छेद 165
(4) राज्यपाल राज्य विधानमंडल के सदन को आहूत करेंगे – अनुच्छेद 174
उतर - (1)
राज्यपाल की शक्तियों के संदर्भ में निम्नाकिंत में से कौनसा सही नहीं है ?
(1) राज्यपाल धन-विधेयक को पुनर्विचार हेतु राज्य विधानमण्डल को लौटा सकता है।
(2) राज्यपाल किसी विधेयक को भारत के राष्ट्रपति के विचार हेतु आरक्षित कर सकते है।
(3) राज्य विधानमंडल के विश्रांतिकाल में राज्यपाल द्वारा अध्यादेश प्रख्यापित किया जा सकता है।
(4) राज्यपाल के पास क्षमादान की शक्ति है।
उतर - (1)
संविधान के किस अनुच्छेद के तहत् राज्यपाल किसी विधेयक को राष्ट्रपति के विचारार्थ सुरक्षित रख सकता है ?
(1) अनुच्छेद 202
(2) अनुच्छेद 200
(3) अनुच्छेद 201
(4) अनुच्छेद 169
उतर - (2)
यदि राजस्थान विधानसभा कोई ऐसा विधेयक पारित करती है जो उच्च न्यायालय की संवैधानिक स्थिति को खतरा पहुँचाता है, तो राजस्थान का राज्यपाल क्या करेगा ?
(1) विधेयक को अनुमति देगा।
(2) विधेयक पर हस्ताक्षर से पूर्व उच्च न्यायालय की सलाह लेगा तथा उस सलाह के अनुसार कार्य करेगा।
(3) विधेयक पर अनुमति नहीं देगा, किंतु उसे राष्ट्रपति के विचारों के लिए आरक्षित रखेगा।
(4) विधेयक को राजस्थान के मुख्यमंत्री के पास उसके विचारण के लिए भेजेगा।
उतर - (3)
अनुच्छेद 213 के तहत राज्यपाल को निम्न में से कौनसी शक्ति प्राप्त है ?
(1) मंत्रिपरिषद के निर्माण की शक्ति
(2) अध्यादेश जारी करने की शक्ति
(3) क्षमादान की शक्ति
(4) निषेधाधिकार की शक्ति
उतर - (2)
संविधान के अनुच्छेद 213 के अनुसार राज्यपाल का अध्यादेश जारी करने का अधिकार है ?
(1) स्वविवेकीय
(2) कार्यपालिकीय
(3) यह शक्ति मंत्रिमंडल के परामर्श से प्रयुक्त की जाती है।
(4) केन्द्र सरकार के परामर्श से
उतर - (3)
राजस्थान में जब पहली बार राष्ट्रपति शासन लगाया गया, राज्य के राज्यपाल कौन थे ?
(1) हुकुम सिंह
(2) जोगिंदर सिंह
(3) संपूर्णानंद
(4) रघुकुल तिलक
उतर - (3)
राजस्थान के राज्यपाल को पहचानिए, जिनके कार्यकाल में ही राष्ट्रपति शासन लगाया और हटाया भी गया ?
(1) संपूर्णानंद
(2) हुकुम सिंह
(3) एम. चेन्ना रेड्डी
(4) रघुकुलतिलक
उतर - (4)
निम्न में से किसकी सिफारिश पर राजस्थान में राजप्रमुख के पद को समाप्त कर राज्यपाल की व्यवस्था की गई ?
(1) राज्य विधान सभा
(2) संविधान सभा
(3) राज्य पुनर्गठन आयोग
(4) राज्य प्रशासनिक सुधार आयोग
उतर - (3)
पहला आम चुनाव 1952 ई. में हुआ था और तब से एक निर्वाचित मुख्यमंत्री है। राज्य पुनर्गठन आयोग की सिफारिशों के आधार पर, 1 नवंबर 1956 ई. से राजप्रमुख की संस्था को 7वें संविधान संशोधन द्वारा समाप्त कर दिया गया था। सरदार गुरमुख निहाल सिंह को राजस्थान का पहला राज्यपाल बनाया गया था।
राजस्थान के राज्यपाल पदेन कुलाधिपति होते है ?
(a) समस्त राज्य विश्वविद्यालयों के साथ ही राजस्थान के भू भाग में कार्यरत केन्द्रीय विश्वविद्यालयों के।
(b) राजस्थान के समस्त राज्य के साथ ही निजी विश्वविद्यालयों के।
(c) राजस्थान के समस्त राज्य विश्वविद्यालयों के।
(d) समस्त राज्य एवं निजी विश्वविद्यालयों के साथ ही राजस्थान के भू-भाग में कार्यरत केन्द्रीय विश्वविद्यालयों के।
उतर - (c)
आयोग जिसने राज्यपालों के लिए पाँच वर्ष के एक निश्चित कार्यकाल की संस्तुति की ?
(a) राजमनार आयोग
(b) पुंछी आयोग
(c) शाह आयोग
(d) लिब्रहान आयोग
उतर - (b) पूंछी आयोग ने राज्यपालों के लिए पाँच वर्ष की निश्चित कार्यकाल की संस्तुति की थी। पुंछी आयोग का गठन भारत सरकार द्वारा 27 अप्रैल 2007 को केन्द्र-राज्य संबंधों पर एक आयोग के रूप में किया गया था। पुंछी आयोग ने राज्यपालों के लिए एक निश्चित पाँच वर्ष के कार्यकाल की सिफारिश की थी।
राजस्थान में निम्नलिखित राज्यपालों में से किन की मृत्यु पद पर रहते हुए हुई ?
(i) श्री दरबारा सिंह
(ii) श्री निर्मल चंद्र जैन
(iii) श्री शैलेंद्र कुमार सिंह
(iv) श्री कैलाशपति मिश्र
सही कूट का चयन कीजिए -
(a) (i) और (ii)
(b) (i) और (iii)
(c) (i), (ii) और (iii)
(d) (ii) और (iv)
उतर - (c) राजस्थान राज्य के निम्नलिखित राज्यपालों की मृत्यु उनके कार्यकाल के दौरान हुआ था।
(i) श्री दरबारा सिंह 1998
(ii) निर्मल चंद जैन 2003
(iii) श्री शैलेंद्र कुमार सिंह कार्यकारी 2009
(iv) श्रीमती प्रभाराव 2010
निम्नलिखित में से कौन सी शक्ति राजस्थान के राज्यपाल के कार्य में निहित नहीं है ?
(1) विधानसभा बुलाना
(2) विधान सभा स्थगित करना
(3) विधानसभा भंग करना
(4) विधानसभा का सत्रावसान
उतर - (2) विधानसभा स्थगित करना
"राज्यपाल सोने के पिंजरे में निवास करने वाली चिड़िया के समतुल्य है" यह कथन है ?
उतर - सरोजिनी नायडू का
राष्ट्रपति द्वारा केन्द्रीय मंत्रिपरिषद् की सलाह पर राज्यपाल की नियुक्ति का प्रावधान किया गया है ?
उतर - अनुच्छेद 155 में
वह विधेयक जिसको राज्यपाल अपनी स्वीकृति देने से इन्कार नहीं कर सकता है ?
उतर - वित्त विधेयक
संविधान का वह अनुच्छेद जिसमें राज्यपाल को विधानसभा का विघटन करने का अधिकार दिया गया है ?
उतर - अनुच्छेद 174
संविधान के अनुच्छेद 356 के तहत राज्य में आपातकाल लागू होने पर राज्य का शासन होता है ?
उतर - राज्यपाल के नियंत्रण में
राजस्थान के वह राज्यपाल जिन्हें बर्खास्त किया गया था ?
उतर - रघुकुल तिलक
राज्यपाल के वेतन और भत्ते दिये जाते हैं ?
उतर - कंसॉलिडेटेड फंड ऑफ स्टेट से
संविधान का वह अनुच्छेद जिसमें व्यवस्था की गई है कि राज्यपाल के प्रसाद पर्यन्त मंत्री अपने पद
धारण करेंगे ?
उतर - अनुच्छेद 164
मुख्यमंत्री द्वारा सिफारिश करने पर एवं विशेष स्थितियों में केन्द्र सरकार के आदेश पर विधानसभा भंग की जाती है ?
उतर - राज्यपाल द्वारा
राज्य का प्रथम नागरिक होता है ?
उतर - राज्यपाल
राज्य कार्यपालिका का मुखिया होता है ?
उतर - राज्यपाल
केन्द्र एवं राज्य सरकार के मध्य सेतु का कार्य करता है ?
उतर - राज्यपाल
विधान सभा चुनावों में अस्पष्ट बहुमत के कारण राजस्थान में राष्ट्रपति शासन लागू किया गया था ?
उतर - 1967 में
राज्य विधानमंडल द्वारा पारित साधारण विधेयकों को राज्यपाल हस्ताक्षर किये बिना पुनर्विचारार्थ वापस लौटा सकता है ?
उतर - एक बार
वह पद जो राजस्थान के राज्यपाल द्वारा सुशोभित नहीं होता है -
अध्यक्ष, अरावली प्रबंधन बोर्ड
राजस्थान राज्य में राज्यपाल बनने के पूर्व राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्य रहे है ?
उतर - रघुकुल तिलक
संविधान के अनुच्छेद 213 के अनुसार राज्यपाल का अध्यादेश जारी करने का अधिकार है ?
उतर - यह शक्ति मंत्रिमण्डल के परामर्श से
राज्यपाल के विशेष अभिभाषण से संबंधित है ?
उतर - अनुच्छेद 176
राज्यपाल की अध्यादेश शक्ति भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में बताई गई है ?
उतर - अनुच्छेद 213
राज्यपाल 5 वर्ष के कार्यकाल की समाप्ति के बाद भी अपने पद पर बना रह सकता है ?
उतर - जब तक नया राज्यपाल नियुक्त न कर दिया जाये
विधानमण्डल से बजट पारित होने से पूर्व राज्यपाल निधि से व्यय की अनुमति दे सकता है ?
उतर - राज्य आकस्मिक निधि
राज्यपाल विधानपरिषद् में 1/6 सदस्यों को मनोनीत करता है ?
उतर - 6 वर्ष के लिए
राज्य विधानसभा में आंग्ल भारतीय समुदाय का समुचित प्रतिनिधित्व नहीं होने पर राज्यपाल उस समुदाय के सदस्यों को विधानसभा में मनोनीत कर सकता है ?
उतर -1
वर्तमान में राज्यपाल का वेतन है ?
उतर - 3.5 लाख रुपये प्रतिमाह
परम्परागत रूप से राजस्थान के राज्यपाल ग्रीष्म काल में कुछ समय बिताते हैं ?
उतर - माउण्ट आबू (सिरोही) में
राजस्थान के प्रथम व सर्वाधिक कार्यकाल वाले राज्यपाल हैं ?
उतर - श्री गुरुमुख निहाल सिंह
राजस्थान के प्रथम राज्यपाल जिन्होंने अपने पद से त्यागपत्र दिया था ?
उतर - सरदार जोगेन्द्र सिंह
राजस्थान के राज्यपाल, जिनके कार्यकाल में राजस्थान में आखिरी बार राष्ट्रपति शासन लगा था, वो है ?
उतर - मार्रिचन्ना रेड्डी
राजस्थान में राज्यपाल के पद पर रहते हुए मृत्यु को प्राप्त होने वाले राज्यपालों का सही क्रम है ?
उतर - दरबारा सिंह - निर्मल चन्द्र जैन - शैलेन्द्र सिंह - प्रभा राव
श्री दरबारा सिंह जो राजस्थान के सबसे कम कार्यकाल वाले राज्यपाल हैं, राज्यपाल पद पर रहे थे -
उतर - 24 दिन
राज्य के पहले राज्यपाल जिनका पद पर रहते हुए निधन हुआ ?
उतर - दरबारा सिंह
राजस्थान राज्य का राज्यपाल अपना त्यागपत्र सम्बोधित करता है ?
उतर - भारत के राष्ट्रपति को
राज्यपाल पद पर नियुक्त होने के लिए योग्यताएँ दी गई हैं ?
उतर - अनुच्छेद 157 में
राज्य की समस्त कार्यपालिका व विधायी शक्तियाँ निहित हैं ?
उतर - राज्यपाल में
केन्द्रीय मंत्रिपरिषद द्वारा नामांकित व्यक्ति होता है ?
उतर - राज्यपाल
राज्यपाल उत्तरदायी होता है ?
उतर -राष्ट्रपत्ति के प्रति
राज्यपाल द्वारा जारी अध्यादेश को राज्य विधान मण्डल का सत्र प्रारम्भ होने के कितने समय तक विधानमण्डल में रखा जाना अनिवार्य है अन्यवा वह निष्यभावी हो जायेगा ?
उतर - 6 सप्ताह
राजस्थान में राजप्रमुख के स्थान पर राज्यपाल का पद सृजित किया गया ?
उतर - 1 नवम्बर, 1956 को
राज्य सरकार का कार्यकारी अध्यक्ष/संवैधानिक प्रमुख है ?
उतर -राज्यपाल
विश्वविद्यालय के कुलपति तथा राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति की जाती है ?
उतर - राज्यपाल द्वारा
राज्यपाल का पद रिक्त हो जाने पर उसके पद पर कार्य करता है ?
उतर - उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
भारत के एक राज्य के राज्यपाल की आयु होनी चाहिए ?
उतर - कम से कम 35 वर्ष
राज्यपाल के संदर्भ में शपथ व प्रतिज्ञान की प्रक्रिया भारतीय संविधान में उल्लेखित की गई है ?
उतर - अनुच्छेद 159 में
उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति या उसकी अनुपस्थिति में ज्येष्ठतम न्यायाधीश के समक्ष शपथ या प्रतिज्ञान करेगा ?
उतर - राज्यपाल
राज्यपाल प्रतिनिधि होता है ?
उतर - राष्ट्रपति का
राजस्थान राज्य की प्रथम महिला राज्यपाल कोन थी ?
उतर - प्रतिभा देवीसिंह पाटिल
1. श्रीमती प्रतिभा पाटिल (2004)
2. श्रीमती प्रभा राव (2009-10)
3. श्रीमती मारग्रेट अल्वा (2012-14)
राज्यपाल को उसके पद से हटाने हेतु कोई भी प्रक्रिया
अधिकथित नहीं है - भारत के संविधान में
राज्यपाल का कार्यकाल होता है ?
उतर -पांच वर्ष के लिए
जिन राज्यों में विधानपरिषद है, वहाँ के राज्यपाल को सदस्य विधान परिषद् में मनोनीत करने का अधिकार है ?
उतर - 1/6 सदस्य
राज्यपाल की वित्तीय शक्तियाँ संघीय क्षेत्र के जिस पदाधिकारी के समकक्ष मानी जाती है, यह है -
उतर -राष्ट्रपति
30 मार्च, 1949 को राज्य का पहला व एकमात्र राजप्रमुख बनाया गया ?
उतर - महाराजा सवाई मानसिंह द्वितीय को
राजस्थान के प्रथम राज्यपाल थे ?
उतर - गुरुमुख निहाल सिंह
संविधान का यह अनुच्छेद जिसमें कहा गया है कि अपने पदेन किए हुए कार्यों के लिए राज्यपाल किसी भी न्यायालय के समक्ष उत्तरदायी नहीं है ?
उतर - अनुच्छेद 361
किसी राज्य के राज्यपाल को कोनसी शक्ति प्राप्त नहीं है ?
उतर - विधानसभा स्थगित करने की
संविधान में किस पर महाभियोग चलाने के लिए कोई प्रावधान नहीं है ?
उतर - राज्यपाल
किसी राज्य के राज्यपाल द्वारा जारी ऑर्डिनेंस का अनुमोदन होना आवश्यक है ?
उतर - राज्य की विधायिका द्वारा
राज्यपाल को उसके पद से हटा सकता है ?
उतर - राष्ट्रपति
राज्य के प्रशासन व विधान के प्रस्तावों से संबंधी मामलों में मुख्यमंत्री से सूचना कोन प्राप्त कर सकता है ?
उतर - राज्यपाल
राज्यपाल की सर्वाधिक महत्वपूर्ण विधायी शक्ति है ?
उतर - अध्यादेश जारी करना (अनु. 213)
राज्यपाल राज्य के विधानमण्डल के सत्र में रहने के दौरान अध्यादेश जारी कर सकता है ?
उतर - नहीं
राज्य की समस्त कार्यपालिका या विधायी शक्तियां निहित होती है ?
उतर - राज्य के राज्यपाल में
दो अथवा दो से अधिक राज्यों के लिए संयुक्त लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति की जाती है ?
उतर - संबंधित राज्यपालों की सलाह से भारत के राष्ट्रपति द्वारा
राज्यपाल द्वारा जारी किया गया अध्यादेश मंजूर किया जाता है ?
उतर - विधान मण्डल द्वारा
प्रत्येक राज्य में महाधिवक्ता की नियुक्ति की जाती है ?
उतर - राज्यपाल द्वारा (अनु. 165)
वह अनुच्छेद जिसके अन्तर्गत एक व्यक्ति को दो या अधिक राज्यों का राज्यपाल नियुक्त किया जा सकता है ?
उतर - अनुच्छेद 158
'राज्यपाल का कार्य
मेहमानों की इज्जत करके उनको चाय, भोजन तथा दावत देने के अलावा कुछ नहीं' यह कथन है ?
उतर - पट्टाभि सीतारमैया का
राज्यपाल के अधिकार व कर्तव्य वास्तव में अधिकार और कर्त्तव्य होते हैं ?
उतर - मंत्रिपरिषद् के
राज्यपाल का मुख्य सलाहकार रहता है ?
उतर - मुख्यमंत्री
राजस्थान में राज्य प्रशासन के विधितः प्रमुख हैं ?
(1) राज्य के मुख्यमंत्री
(2) सम्भागीय आयुक्त
(3) राज्य के महाधिवक्ता
(4) राज्य के राज्यपाल
उतर - (4)
राज्यपाल के संबंध में निम्न में से असत्य कथन है ?
(1) वह राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त होता है।
(2) वह राष्ट्रपति के प्रसाद पर्यंत कार्य करता है।
(3) उसे महाभियोग की प्रक्रिया द्वारा हटाया जा सकता है।
(4) उसका कार्यकाल 5 वर्ष का होता है।
उतर - (3)
राज्यपाल अपना त्याग-पत्र संबोधित करता है ?
(1) राष्ट्रपति को
(2) प्रधानमंत्री को
(3) संघ के गृहमंत्री को
(4) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति को
उतर - (1)
राज्यपाल अपने स्वविवेकी कृत्यों को छोड़कर अपने कृत्यों का निर्वहन ....... की सहायता और सलाह से करेगा ?
(1) मुख्यमंत्री
(2) मुख्यमंत्री एवम् मंत्रिपरिषद्
(3) मंत्रिमण्डल
(4) मुख्यमंत्री एवम् मंत्रिमण्डल
उतर - (2)
निम्नलिखित में से कौन राजस्थान के राज्यपाल के द्वारा नियुक्त नहीं होता है ?
(1) राजस्थान का मुख्यमंत्री
(2) राजस्थान उच्च न्यायालय का न्यायाधीश
(3) राजस्थान लोक सेवा आयोग का सदस्य
(4) राजस्थान मानवाधिकार आयोग का सदस्य
उतर - (2)
निम्नांकित में से कौन राजस्थान के राज्यपाल के द्वारा नियुक्त नहीं किए जाते हैं ?
(1) राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश
(2) राजस्थान के कैबिनेट मंत्री
(3) राज्य पोषण विश्वविद्यालय के कुलपति
(4) राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष
उतर - (1)
राजस्थान का राज्यपाल किसे पद की शपथ नहीं दिलाता है ?
(1) राज्य के मंत्री को
(2) राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को
(3) राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष को
(4) राजस्थान विधानसभा के सदस्य को
उतर - (3)
राजस्थान के राज्यपाल में निम्न में से कौन सी शक्ति निहित नहीं है ?
(1) विधानसभा को आहूत करने की
(2) विधानसभा को स्थगित करने की
(3) विधानसभा का विघटन करने की
(4) विधानसभा के सत्रावसान की
उतर - (2)
निम्नांकित में से कौनसा सुमेलित नहीं है ?
(1) विधानमंडल के विश्रांतिकाल में अध्यादेश प्रख्यापित करने की राज्यपाल की शक्ति – अनुच्छेद 123
(2) कुछ मामलों में दंडादेश के निलम्बन, परिहार या लघुकरण की राज्यपाल की शक्ति – अनुच्छेद 161
(3) राज्यपाल राज्य के महाधिवक्ता की नियुक्ति करेंगे – अनुच्छेद 165
(4) राज्यपाल राज्य विधानमंडल के सदन को आहूत करेंगे – अनुच्छेद 174
उतर - (1)
राज्यपाल की शक्तियों के संदर्भ में निम्नाकिंत में से कौनसा सही नहीं है ?
(1) राज्यपाल धन-विधेयक को पुनर्विचार हेतु राज्य विधानमण्डल को लौटा सकता है।
(2) राज्यपाल किसी विधेयक को भारत के राष्ट्रपति के विचार हेतु आरक्षित कर सकते है।
(3) राज्य विधानमंडल के विश्रांतिकाल में राज्यपाल द्वारा अध्यादेश प्रख्यापित किया जा सकता है।
(4) राज्यपाल के पास क्षमादान की शक्ति है।
उतर - (1)
संविधान के किस अनुच्छेद के तहत् राज्यपाल किसी विधेयक को राष्ट्रपति के विचारार्थ सुरक्षित रख सकता है ?
(1) अनुच्छेद 202
(2) अनुच्छेद 200
(3) अनुच्छेद 201
(4) अनुच्छेद 169
उतर - (2)
यदि राजस्थान विधानसभा कोई ऐसा विधेयक पारित करती है जो उच्च न्यायालय की संवैधानिक स्थिति को खतरा पहुँचाता है, तो राजस्थान का राज्यपाल क्या करेगा ?
(1) विधेयक को अनुमति देगा।
(2) विधेयक पर हस्ताक्षर से पूर्व उच्च न्यायालय की सलाह लेगा तथा उस सलाह के अनुसार कार्य करेगा।
(3) विधेयक पर अनुमति नहीं देगा, किंतु उसे राष्ट्रपति के विचारों के लिए आरक्षित रखेगा।
(4) विधेयक को राजस्थान के मुख्यमंत्री के पास उसके विचारण के लिए भेजेगा।
उतर - (3)
अनुच्छेद 213 के तहत राज्यपाल को निम्न में से कौनसी शक्ति प्राप्त है ?
(1) मंत्रिपरिषद के निर्माण की शक्ति
(2) अध्यादेश जारी करने की शक्ति
(3) क्षमादान की शक्ति
(4) निषेधाधिकार की शक्ति
उतर - (2)
संविधान के अनुच्छेद 213 के अनुसार राज्यपाल का अध्यादेश जारी करने का अधिकार है ?
(1) स्वविवेकीय
(2) कार्यपालिकीय
(3) यह शक्ति मंत्रिमंडल के परामर्श से प्रयुक्त की जाती है।
(4) केन्द्र सरकार के परामर्श से
उतर - (3)
राजस्थान में जब पहली बार राष्ट्रपति शासन लगाया गया, राज्य के राज्यपाल कौन थे ?
(1) हुकुम सिंह
(2) जोगिंदर सिंह
(3) संपूर्णानंद
(4) रघुकुल तिलक
उतर - (3)
राजस्थान के राज्यपाल को पहचानिए, जिनके कार्यकाल में ही राष्ट्रपति शासन लगाया और हटाया भी गया ?
(1) संपूर्णानंद
(2) हुकुम सिंह
(3) एम. चेन्ना रेड्डी
(4) रघुकुलतिलक
उतर - (4)
निम्न में से किसकी सिफारिश पर राजस्थान में राजप्रमुख के पद को समाप्त कर राज्यपाल की व्यवस्था की गई ?
(1) राज्य विधान सभा
(2) संविधान सभा
(3) राज्य पुनर्गठन आयोग
(4) राज्य प्रशासनिक सुधार आयोग
उतर - (3)
पहला आम चुनाव 1952 ई. में हुआ था और तब से एक निर्वाचित मुख्यमंत्री है। राज्य पुनर्गठन आयोग की सिफारिशों के आधार पर, 1 नवंबर 1956 ई. से राजप्रमुख की संस्था को 7वें संविधान संशोधन द्वारा समाप्त कर दिया गया था। सरदार गुरमुख निहाल सिंह को राजस्थान का पहला राज्यपाल बनाया गया था।
राजस्थान के राज्यपाल पदेन कुलाधिपति होते है ?
(a) समस्त राज्य विश्वविद्यालयों के साथ ही राजस्थान के भू भाग में कार्यरत केन्द्रीय विश्वविद्यालयों के।
(b) राजस्थान के समस्त राज्य के साथ ही निजी विश्वविद्यालयों के।
(c) राजस्थान के समस्त राज्य विश्वविद्यालयों के।
(d) समस्त राज्य एवं निजी विश्वविद्यालयों के साथ ही राजस्थान के भू-भाग में कार्यरत केन्द्रीय विश्वविद्यालयों के।
उतर - (c)
आयोग जिसने राज्यपालों के लिए पाँच वर्ष के एक निश्चित कार्यकाल की संस्तुति की ?
(a) राजमनार आयोग
(b) पुंछी आयोग
(c) शाह आयोग
(d) लिब्रहान आयोग
उतर - (b) पूंछी आयोग ने राज्यपालों के लिए पाँच वर्ष की निश्चित कार्यकाल की संस्तुति की थी। पुंछी आयोग का गठन भारत सरकार द्वारा 27 अप्रैल 2007 को केन्द्र-राज्य संबंधों पर एक आयोग के रूप में किया गया था। पुंछी आयोग ने राज्यपालों के लिए एक निश्चित पाँच वर्ष के कार्यकाल की सिफारिश की थी।
राजस्थान में निम्नलिखित राज्यपालों में से किन की मृत्यु पद पर रहते हुए हुई ?
(i) श्री दरबारा सिंह
(ii) श्री निर्मल चंद्र जैन
(iii) श्री शैलेंद्र कुमार सिंह
(iv) श्री कैलाशपति मिश्र
सही कूट का चयन कीजिए -
(a) (i) और (ii)
(b) (i) और (iii)
(c) (i), (ii) और (iii)
(d) (ii) और (iv)
उतर - (c) राजस्थान राज्य के निम्नलिखित राज्यपालों की मृत्यु उनके कार्यकाल के दौरान हुआ था।
(i) श्री दरबारा सिंह 1998
(ii) निर्मल चंद जैन 2003
(iii) श्री शैलेंद्र कुमार सिंह कार्यकारी 2009
(iv) श्रीमती प्रभाराव 2010
निम्नलिखित में से कौन सी शक्ति राजस्थान के राज्यपाल के कार्य में निहित नहीं है ?
(1) विधानसभा बुलाना
(2) विधान सभा स्थगित करना
(3) विधानसभा भंग करना
(4) विधानसभा का सत्रावसान
उतर - (2) विधानसभा स्थगित करना
"राज्यपाल सोने के पिंजरे में निवास करने वाली चिड़िया के समतुल्य है" यह कथन है ?
उतर - सरोजिनी नायडू का
राष्ट्रपति द्वारा केन्द्रीय मंत्रिपरिषद् की सलाह पर राज्यपाल की नियुक्ति का प्रावधान किया गया है ?
उतर - अनुच्छेद 155 में
वह विधेयक जिसको राज्यपाल अपनी स्वीकृति देने से इन्कार नहीं कर सकता है ?
उतर - वित्त विधेयक
संविधान का वह अनुच्छेद जिसमें राज्यपाल को विधानसभा का विघटन करने का अधिकार दिया गया है ?
उतर - अनुच्छेद 174
संविधान के अनुच्छेद 356 के तहत राज्य में आपातकाल लागू होने पर राज्य का शासन होता है ?
उतर - राज्यपाल के नियंत्रण में
राजस्थान के वह राज्यपाल जिन्हें बर्खास्त किया गया था ?
उतर - रघुकुल तिलक
राज्यपाल के वेतन और भत्ते दिये जाते हैं ?
उतर - कंसॉलिडेटेड फंड ऑफ स्टेट से
संविधान का वह अनुच्छेद जिसमें व्यवस्था की गई है कि राज्यपाल के प्रसाद पर्यन्त मंत्री अपने पद
धारण करेंगे ?
उतर - अनुच्छेद 164
मुख्यमंत्री द्वारा सिफारिश करने पर एवं विशेष स्थितियों में केन्द्र सरकार के आदेश पर विधानसभा भंग की जाती है ?
उतर - राज्यपाल द्वारा
राज्य का प्रथम नागरिक होता है ?
उतर - राज्यपाल
राज्य कार्यपालिका का मुखिया होता है ?
उतर - राज्यपाल
केन्द्र एवं राज्य सरकार के मध्य सेतु का कार्य करता है ?
उतर - राज्यपाल
विधान सभा चुनावों में अस्पष्ट बहुमत के कारण राजस्थान में राष्ट्रपति शासन लागू किया गया था ?
उतर - 1967 में
राज्य विधानमंडल द्वारा पारित साधारण विधेयकों को राज्यपाल हस्ताक्षर किये बिना पुनर्विचारार्थ वापस लौटा सकता है ?
उतर - एक बार
वह पद जो राजस्थान के राज्यपाल द्वारा सुशोभित नहीं होता है -
अध्यक्ष, अरावली प्रबंधन बोर्ड
राजस्थान राज्य में राज्यपाल बनने के पूर्व राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्य रहे है ?
उतर - रघुकुल तिलक
संविधान के अनुच्छेद 213 के अनुसार राज्यपाल का अध्यादेश जारी करने का अधिकार है ?
उतर - यह शक्ति मंत्रिमण्डल के परामर्श से
राज्यपाल के विशेष अभिभाषण से संबंधित है ?
उतर - अनुच्छेद 176
राज्यपाल की अध्यादेश शक्ति भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में बताई गई है ?
उतर - अनुच्छेद 213
राज्यपाल 5 वर्ष के कार्यकाल की समाप्ति के बाद भी अपने पद पर बना रह सकता है ?
उतर - जब तक नया राज्यपाल नियुक्त न कर दिया जाये
विधानमण्डल से बजट पारित होने से पूर्व राज्यपाल निधि से व्यय की अनुमति दे सकता है ?
उतर - राज्य आकस्मिक निधि
राज्यपाल विधानपरिषद् में 1/6 सदस्यों को मनोनीत करता है ?
उतर - 6 वर्ष के लिए
राज्य विधानसभा में आंग्ल भारतीय समुदाय का समुचित प्रतिनिधित्व नहीं होने पर राज्यपाल उस समुदाय के सदस्यों को विधानसभा में मनोनीत कर सकता है ?
उतर -1
वर्तमान में राज्यपाल का वेतन है ?
उतर - 3.5 लाख रुपये प्रतिमाह
परम्परागत रूप से राजस्थान के राज्यपाल ग्रीष्म काल में कुछ समय बिताते हैं ?
उतर - माउण्ट आबू (सिरोही) में
राजस्थान के प्रथम व सर्वाधिक कार्यकाल वाले राज्यपाल हैं ?
उतर - श्री गुरुमुख निहाल सिंह
राजस्थान के प्रथम राज्यपाल जिन्होंने अपने पद से त्यागपत्र दिया था ?
उतर - सरदार जोगेन्द्र सिंह
राजस्थान के राज्यपाल, जिनके कार्यकाल में राजस्थान में आखिरी बार राष्ट्रपति शासन लगा था, वो है ?
उतर - मार्रिचन्ना रेड्डी
राजस्थान में राज्यपाल के पद पर रहते हुए मृत्यु को प्राप्त होने वाले राज्यपालों का सही क्रम है ?
उतर - दरबारा सिंह - निर्मल चन्द्र जैन - शैलेन्द्र सिंह - प्रभा राव
श्री दरबारा सिंह जो राजस्थान के सबसे कम कार्यकाल वाले राज्यपाल हैं, राज्यपाल पद पर रहे थे -
उतर - 24 दिन
राज्य के पहले राज्यपाल जिनका पद पर रहते हुए निधन हुआ ?
उतर - दरबारा सिंह
राजस्थान राज्य का राज्यपाल अपना त्यागपत्र सम्बोधित करता है ?
उतर - भारत के राष्ट्रपति को
राज्यपाल पद पर नियुक्त होने के लिए योग्यताएँ दी गई हैं ?
उतर - अनुच्छेद 157 में
राज्य की समस्त कार्यपालिका व विधायी शक्तियाँ निहित हैं ?
उतर - राज्यपाल में
केन्द्रीय मंत्रिपरिषद द्वारा नामांकित व्यक्ति होता है ?
उतर - राज्यपाल
राज्यपाल उत्तरदायी होता है ?
उतर -राष्ट्रपत्ति के प्रति
राज्यपाल द्वारा जारी अध्यादेश को राज्य विधान मण्डल का सत्र प्रारम्भ होने के कितने समय तक विधानमण्डल में रखा जाना अनिवार्य है अन्यवा वह निष्यभावी हो जायेगा ?
उतर - 6 सप्ताह
राजस्थान में राजप्रमुख के स्थान पर राज्यपाल का पद सृजित किया गया ?
उतर - 1 नवम्बर, 1956 को
राज्य सरकार का कार्यकारी अध्यक्ष/संवैधानिक प्रमुख है ?
उतर -राज्यपाल
विश्वविद्यालय के कुलपति तथा राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति की जाती है ?
उतर - राज्यपाल द्वारा
राज्यपाल का पद रिक्त हो जाने पर उसके पद पर कार्य करता है ?
उतर - उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
भारत के एक राज्य के राज्यपाल की आयु होनी चाहिए ?
उतर - कम से कम 35 वर्ष
राज्यपाल के संदर्भ में शपथ व प्रतिज्ञान की प्रक्रिया भारतीय संविधान में उल्लेखित की गई है ?
उतर - अनुच्छेद 159 में
उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति या उसकी अनुपस्थिति में ज्येष्ठतम न्यायाधीश के समक्ष शपथ या प्रतिज्ञान करेगा ?
उतर - राज्यपाल
राज्यपाल प्रतिनिधि होता है ?
उतर - राष्ट्रपति का
राजस्थान राज्य की प्रथम महिला राज्यपाल कोन थी ?
उतर - प्रतिभा देवीसिंह पाटिल
1. श्रीमती प्रतिभा पाटिल (2004)
2. श्रीमती प्रभा राव (2009-10)
3. श्रीमती मारग्रेट अल्वा (2012-14)
राज्यपाल को उसके पद से हटाने हेतु कोई भी प्रक्रिया
अधिकथित नहीं है - भारत के संविधान में
राज्यपाल का कार्यकाल होता है ?
उतर -पांच वर्ष के लिए
जिन राज्यों में विधानपरिषद है, वहाँ के राज्यपाल को सदस्य विधान परिषद् में मनोनीत करने का अधिकार है ?
उतर - 1/6 सदस्य
राज्यपाल की वित्तीय शक्तियाँ संघीय क्षेत्र के जिस पदाधिकारी के समकक्ष मानी जाती है, यह है -
उतर -राष्ट्रपति
30 मार्च, 1949 को राज्य का पहला व एकमात्र राजप्रमुख बनाया गया ?
उतर - महाराजा सवाई मानसिंह द्वितीय को
राजस्थान के प्रथम राज्यपाल थे ?
उतर - गुरुमुख निहाल सिंह
संविधान का यह अनुच्छेद जिसमें कहा गया है कि अपने पदेन किए हुए कार्यों के लिए राज्यपाल किसी भी न्यायालय के समक्ष उत्तरदायी नहीं है ?
उतर - अनुच्छेद 361
किसी राज्य के राज्यपाल को कोनसी शक्ति प्राप्त नहीं है ?
उतर - विधानसभा स्थगित करने की
संविधान में किस पर महाभियोग चलाने के लिए कोई प्रावधान नहीं है ?
उतर - राज्यपाल
किसी राज्य के राज्यपाल द्वारा जारी ऑर्डिनेंस का अनुमोदन होना आवश्यक है ?
उतर - राज्य की विधायिका द्वारा
राज्यपाल को उसके पद से हटा सकता है ?
उतर - राष्ट्रपति
राज्य के प्रशासन व विधान के प्रस्तावों से संबंधी मामलों में मुख्यमंत्री से सूचना कोन प्राप्त कर सकता है ?
उतर - राज्यपाल
राज्यपाल की सर्वाधिक महत्वपूर्ण विधायी शक्ति है ?
उतर - अध्यादेश जारी करना (अनु. 213)
राज्यपाल राज्य के विधानमण्डल के सत्र में रहने के दौरान अध्यादेश जारी कर सकता है ?
उतर - नहीं
राज्य की समस्त कार्यपालिका या विधायी शक्तियां निहित होती है ?
उतर - राज्य के राज्यपाल में
दो अथवा दो से अधिक राज्यों के लिए संयुक्त लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति की जाती है ?
उतर - संबंधित राज्यपालों की सलाह से भारत के राष्ट्रपति द्वारा
राज्यपाल द्वारा जारी किया गया अध्यादेश मंजूर किया जाता है ?
उतर - विधान मण्डल द्वारा
प्रत्येक राज्य में महाधिवक्ता की नियुक्ति की जाती है ?
उतर - राज्यपाल द्वारा (अनु. 165)
वह अनुच्छेद जिसके अन्तर्गत एक व्यक्ति को दो या अधिक राज्यों का राज्यपाल नियुक्त किया जा सकता है ?
उतर - अनुच्छेद 158
'राज्यपाल का कार्य
मेहमानों की इज्जत करके उनको चाय, भोजन तथा दावत देने के अलावा कुछ नहीं' यह कथन है ?
उतर - पट्टाभि सीतारमैया का
राज्यपाल के अधिकार व कर्तव्य वास्तव में अधिकार और कर्त्तव्य होते हैं ?
उतर - मंत्रिपरिषद् के
राज्यपाल का मुख्य सलाहकार रहता है ?
उतर - मुख्यमंत्री
राज्य के राज्यपालों की केन्द्र द्वारा नियुक्ति के प्रावधान को कहां से लिया गया है ?
उतर कनाडा
Comments
Post a Comment