राजस्थान लोक सेवा आयोग Rpsc Question Answer
राज्य लोक सेवा आयोग (RPSC)
वर्तमान में राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष कौन है ?
उतर- उत्कल रंजन साहू
Some fact's related rpsc
- राजस्थान लोक सेवा आयोग का गठन 20 अगस्त 1949 को जयपुर में किया गया था,स्थापना से पूर्व जयपुर जोधपुर बीकानेर में लोकसेवा आयोग कार्यरत थे।
- राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्यों की नियुक्ति राज्यपाल करता है तथा सदस्यों को राष्ट्रपति द्वारा पद से हटाया जाता है।
- राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्यों को राज्यपाल पद से निलंबित कर सकता हटा नहीं सकता है।
- राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्य अपना त्यागपत्र राज्यपाल को देते हैं।
- राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्य अपनी पद अवधि की समाप्ति पर उस पद पर पुनः नियुक्ति के पात्र नहीं होते हैं।
- राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्य संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति हेतु पात्र होते हैं।
- राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्य बनने हेतु कोई योग्यता निर्धारित नहीं है सिवाय आधे सदस्य केंद्र या राज्य सरकार के अधीन 10 वर्ष तक पद आसीन रहे हो।
- 1926 में केंद्र एवं प्रांतों में ली आयोग ने लोक सेवा आयोग के गठन की अनुशंसा की थी।
- 16 अगस्त 1949 को अध्यादेश जारी करके अजमेर में राजस्थान लोक सेवा आयोग की स्थापना की गई।
- संविधान का भाग 14 अनुच्छेद 315 से 323 तक राज्य लोक सेवा आयोग की स्थापना के बारे में है।
- राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति राज्यपाल द्वारा की जाती है।
- लोक सेवा आयोग के कम से कम आधे सदस्य ऐसे होने चाहिए जिन्हें संघ या राज्य की लोक सेवाओं में कम से कम 10 वर्ष का कार्य अनुभव हो।
- राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति राज्यपाल के द्वारा की जाती है लेकिन उन्हें पद से हटाने की शक्ति राष्ट्रपति में निहित होती है।
- आयोग के सदस्य यदि जांच के दौरान दोषी पाए जाते हैं तो राज्यपाल होने उन्हें पद से निलंबित कर सकता है।
- राजस्थान लोक सेवा आयोग केआयोग के सदस्य अपना त्यागपत्र राज्यपाल को देते हैं।
- राजस्थान लोक सेवा आयोग अपना वार्षिक प्रतिवेदन राज्यपाल को प्रस्तुत करते हैं,अनुच्छेद 323 के तहत।
राज्यों में लोक सेवा आयोग की स्थापना भारत सरकार अधिनियम 1935 की धारा 264 के अंतर्गत की गई थी।
1939 जोधपुर राज्य लोक सेवा आयोग
1940 जयपुर राज्य लोक सेवा आयोग
1946 बीकानेर राज्य लोक सेवा आयोग
RPSC Question Answer
राजस्थान लोक सेवा आयोग की स्थापना कब हुई ?
उतर – 22 दिसम्बर, 1949
राजस्थान लोक सेवा आयोग कब से से प्रभावी हुआ?
22 दिसंबर 1949
राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्यों का कार्यकाल कितना होता है?
उतर- 6 वर्ष या 62 वर्ष जो भी पहले हो
राजस्थान राज्य गठन के समय राजस्थान में कितने लोक सेवा आयोग थे ?
उतर – 3 जयपुर, जोधपुर एवं बीकानेर में
राजस्थान लोक सेवा आयोग जयपुर से अजमेर स्थानांतरित कब किया गया ?
उतर –1956 सत्यनारायण राव समिति की सिफारिश पर
राजस्थान लोक सेवा आयोग की प्रथम महिला सदस्य कौन थी ?
उतर – कांता कथूरिया
राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को शपथ कौन दिलाता है ?
उतर – सचिव
राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को कौन हटा सकता है ?
उतर – राष्ट्रपति द्वारा सर्वोच्च न्यायालय की जांच के बाद
राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्यों की नियुक्ति कौन करता है ?
उतर – राज्यपाल
राजस्थान लोक सेवा आयोग के वर्तमान सचिव कौन है ?
उतर –
राजस्थान लोक सेवा आयोग कहां स्थित है ?
उतर – अजमेर
राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्यों का कार्यकाल कितना होता है ?
उतर – 6/62 वर्ष
जयपुर जोधपुर और बीकानेर लोक सेवा आयोग को कब समाप्त किया गया ?
उतर – 16 अगस्त 1949
राजस्थान लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष अपना वार्षिक प्रतिवेदन किसको प्रस्तुत करता है ?
उत्तर – राज्यपाल
कौनसा कथन सत्य है ?
(१) राजस्थान लोकसेवा आयोग के सदस्य पुनर्नियुक्ति के पात्र नहीं है।
(२) राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्य संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के पद पर नियुक्ति हेतु पात्र है।
उतर – दोनों सत्य है
राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष या सदस्य अपने पद से इस्तीफा देना चाहते हैं तो वह अपना त्यागपत्र किसे देंगे ?
उतर – राज्यपाल
राजस्थान लोकसभा आयोग के अध्यक्ष को निलंबित किसके द्वारा किया जा सकता है ? उतर – राज्यपाल द्वारा
राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के रूप में सबसे लंबा कार्यकाल किसका रहा है ?
उतर – डी.एस. तिवाड़ी
निम्नलिखित में से कौन राजस्थान के सचिव एवं अध्यक्ष दोनों पद पर रहे हैं ?
उतर – एन के बैरवा
राजस्थान लोक सेवा आयोग के प्रथम कार्यवाहक अध्यक्ष कौन थे?
उतर- एस सी सिंघारिया
राजस्थान लोक सेवा आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
उतर- एस. के. घोष
राजस्थान लोक सेवा आयोग में कुल कितने सदस्य होते है ?
उतर- 1 अध्यक्ष +10 सदस्य
निम्नांकित में से कौन राजस्थान लोक सेवा आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष के पद पर नहीं रहे हैं ?
(1) एल.एल. जोशी
(2) एस.एस. टाक
(3) एच.एन. मीणा
(4) जी.पी. पिलानिया
उतर - (4)