राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग Question Answer

राज्य निर्वाचन आयोग के वर्तमान आयुक्त कोन है ?

उतर -  

 

राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग का गठन कब किया गया ?

उतर - जुलाई 1994 में अनुच्छेद 243 K/ट के तहत


भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा क्रमांक 1 पर कोनसा शहर है ?

उतर - राजस्थान का शार्दुल शहर


राजस्थान के प्रथम निर्वाचन आयुक्त कोन थे ?

उतर - अमरसिंह राठौड़ बने


राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग का कार्यकाल कितना होता है ?

उतर - 5/65 वर्ष जो पहले पूर्ण हो


राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त की नियुक्ति कोन करता है ?

उतर - राज्यपाल


Releted facts

राज्य निर्वाचन आयोग का प्रमुख राज्य निर्वाचन आयुक्त होता है। 

राज्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति राज्यपाल द्वारा की जाती है।

यह एक संवैधानिक निकाय है। 

यह एक सदस्यी निकाय है।

राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग का सचिव राज्य का मुख्य निर्वाचन अधिकारी भी होता है।


राजस्थान राज्य निर्वाचन आयुक्त सूची -

एन आर भसीन

इन्द्रजीत खन्ना

अशोक कुमार पाण्डेय

राम लुभाया

प्रेमसिंह मेहरा 

मधुकर गुप्ता