Current Affairs 2025
Current Affairs 2025
भारत के रक्षा मंत्रालय ने वर्ष 2025 को घोषित किया है ?
(1) सुधारों का वर्ष
(2) परिवर्तन का वर्ष
(3) उन्नति का वर्ष
(4) कृत्रिम बुद्धिमत्ता का वर्ष
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उतर - (1)
(1) सुधारों का वर्ष
(2) परिवर्तन का वर्ष
(3) उन्नति का वर्ष
(4) कृत्रिम बुद्धिमत्ता का वर्ष
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उतर - (1)
निम्नलिखित कथनों पर विचार करें :
(i) सशस्त्र सीमा बल (SSB) का 61वाँ स्थापना दिवस समारोह 20 दिसंबर, 2024 को पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में आयोजित किया गया ।
(ii) केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में शामिल हुए ।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है।
(1) केवल (i)
(2) केवल (ii)
(3) (i) और (ii) दोनों
(4) न तो (i) और न ही (ii)
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उतर - (1) मुख्य अतिथि अमित शाह थे।
निम्नलिखित कथनों पर विचार करें :
(i) काम्या कार्तिकेयन सभी सात महाद्वीपों की सबसे ऊँची चोटियों पर चढ़ने वाली दुनिया की सबसे कम उम्र की महिला हैं।
(ii) उन्हें खेल श्रेणी में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2024 से सम्मानित किया गया है। ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(1) केवल (i)
(2) केवल (ii)
(3) (i) और (ii) दोनों
(4) न तो (i) और न ही (ii)
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उतर - (1)
जनवरी 2025 में, राजस्थान के निम्नलिखित में से किस शहर में भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने 'चिन्तन शिविर' का आयोजन किया ?
(1) जयपुर
(2) उदयपुर
(3) जोधपुर
(4) बीकानेर
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उतर - (2)
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति, जो 26 जनवरी, 2025 को भारत के 76वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि थे, का नाम है ?
(1) मेगावती सुकर्णोपुत्री
(2) जोको विडोडो
(3) प्रबोवो सुबियांटो
(4) सुसीलो बंबांग
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उतर - (3)
बरेली में आयोजित 8वीं एलीट पुरुष नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप-2025 में 85 से 90 किलो ग्राम वर्ग में राजस्थान के किस खिलाड़ी ने कांस्य पदक जीता ?
(1) पंकज जैन
(2) सुभाष राणा
(3) हर्ष चौधरी
(4) नीरज चौधरी
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उतर - (3)
राजस्थान में “कर्मभूमि से मातृभूमि" अभियान सम्बन्धित है -
(1) वर्षाजल संचयन से
(2) स्मारकों के संरक्षण से
(3) विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के लिए क्राउडफंडिंग से
(4) गाँवों के विकास से
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उतर - (1)
जनवरी 2025 में, भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने पीएम कुसुम योजना के कंपोनेंट 'ए' के तहत राजस्थान को कितने मेगावाट के अतिरिक्त आवंटन को मंजूरी दी ?
(1) पाँच हजार
(2) सात हजार
(3) आठ हजार
(4) नौ हजार
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उतर - (1)
निम्नलिखित में से किस देश ने अभी तक अंतरिक्ष डॉकिंग में सफलता प्राप्त नहीं की है ?
(1) संयुक्त राज्य अमेरिका
(2) जर्मनी
(3) रूस
(4) चीन
(5) अनुत्तरित प्रश्न
राजस्थान सरकार द्वारा जारी की गई दीर्घकालीन सहकारी कृषि एवं अकृषि ऋण ब्याज अनुदान योजना 2024-25 के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें :
(A) दीर्घकालीन कृषि ऋणों का समय पर चुकारा करने पर 7% ब्याज अनुदान दिया जाएगा ।
(B) अकृषि ऋणों का समय पर चुकारा करने पर 4% ब्याज अनुदान दिया जाएगा ।
सही विकल्प का चयन कीजिए :
(1) केवल कथन (A) सही है।
(2) केवल कथन (B) सही है।
(3) कथन (A) तथा (B) दो
नों ही सही हैं।
(4) कथन (A) तथा (B) दोनों ही गलत हैं।
निम्नलिखित में से किस देश ने अभी तक अंतरिक्ष डॉकिंग में सफलता प्राप्त नहीं की है ?
(1) संयुक्त राज्य अमेरिका
(2) जर्मनी
(3) रूस
(4) चीन
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उतर - (2) भारत हाल ही में यह सफलता प्राप्त करने वाला चौथा देश बना है।
राजस्थान सरकार द्वारा जारी की गई दीर्घकालीन सहकारी कृषि एवं अकृषि ऋण ब्याज अनुदान योजना 2024-25 के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें :
(A) दीर्घकालीन कृषि ऋणों का समय पर चुकारा करने पर 7% ब्याज अनुदान दिया जाएगा ।
(B) अकृषि ऋणों का समय पर चुकारा करने पर 4% ब्याज अनुदान दिया जाएगा ।
सही विकल्प का चयन कीजिए :
(1) केवल कथन (A) सही है।
(2) केवल कथन (B) सही है।
(3) कथन (A) तथा (B) दो
नों ही सही हैं।
(4) कथन (A) तथा (B) दोनों ही गलत हैं।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
यह सभी प्रशन राजस्थान लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित जनसंपर्क अधिकारी भर्ती 2025 में पूछे गए करंट अफेयर्स के प्रशन। RPSC PRO (Public Relation Officer) Exam Answer Key Current Affairs
Comments
Post a Comment