वर्तमान में राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश कौन है
राजस्थान उच्च न्यायालय वर्तमान में राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश कौन है? उतर - कलपति राजेंद्रन श्रीराम राजस्थान उच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे ? उतर - कमलकांत वर्मा राजस्थान उच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश जिन्हें भारत के सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीश के पद पर आसीन किया गया ? उतर - कैलाश नाथ वांचू वर्तमान में न्यायाधीशों की स्वीकृत शक्ति 50 है लेकिन वास्तविक संख्या कितनी है ? उतर - 43 1958 में किस समिति की सिफारिश पर राजस्थान उच्च न्यायालय को जयपुर से जोधपुर हस्तांतरित कर दिया गया ? उतर - सत्यनारायण राव समिति राजस्थान उच्च न्यायालय में सर्वाधिक अवधि तक पद पर आने वाले मुख्य न्यायाधीश कौन थे ? उतर - श्रीमान कैलाश नाथ वांचू उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश कितने वर्ष की आयु तक अपने पद पर रह सकते हैं? उतर - 62 वर्ष राजस्थान उच्च न्यायालय की स्थापना कब व कहां की गई ? उतर - 29 अगस्त 1949 जयपुर में राजस्थान उच्च न्यायालय की स्थाई पीठ की जयपुर में स्थापना कब की गई थी? उतर- 8 दिसंबर 1976 राजस्थान उच्च न्यायालय की खंडपीठ जयपु...