वर्तमान में राजस्थान राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष कौन है
वर्तमान में राजस्थान राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष कौन है ?
उतर - रेहाना रियाज चिश्ती
List of chairperson of the Rajasthan State Commission for Women
राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष सूची
- रेहाना रियाज चिश्ती 2022 से वर्तमान तक
- श्रीमती सुमन शर्मा 2015 से 2018
- प्रो लाड कुमारी जैन 2011 से 2014
- डॉ रिता सिंह (कार्यवाहक) 2011 से 2011
- श्रीमती मीरा महर्षि (कार्यवाहक) 2009 से 2010
- श्रीमती तारा भंडारी 2006 से 2009
- प्रो पवन सुराना 2003 से 2006
- श्रीमती कांता कथूरिया 1999 से 2002
Rajasthan state women commission question answer
Q.1
राजस्थान राज्य महिला आयोग में कुल कितने सदस्य होते है ?
उतर – अध्यक्ष सहित 4 सदस्य
व्याख्या - राजस्थान राज्य महिला आयोग में सदस्यों में से एक अनुसूचित जाति अथवा अनुसूचित जनजाति की और एक अन्य पिछड़ी जाति की महिला होनी अनिवार्य हैं।
Q.2
राजस्थान राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है ?
उतर – राज्य सरकार का समाज कल्याण विभाग राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए रूपरेखा तैयार करता है।
Q.3
राजस्थान राज्य महिला आयोग के सदस्यों का कार्यकाल होता है ?
उतर – 3 वर्ष
Q.4
राजस्थान राज्य महिला आयोग की प्रथम अध्यक्ष कौन थीं ?
उतर – कांता खतुरिया
Q.5
राजस्थान राज्य महिला आयोग की स्थापना हेतु विधेयक कब पारित किया गया ?
उतर – 23 अप्रैल 1999
Q.6
राजस्थान राज्य महिला आयोग की स्थापना कब हुई ?
उतर – 15 मई 1999
Q.7
राजस्थान राज्य महिला आयोग है ?
(a) सांविधिक निकाय
(b) संवैधानिक निकाय
(c) नियामकीय निकाय
(d) अध्यादेश द्वारा बनाया गया
उतर – सांविधिक निकाय
Q.8
राजस्थान राज्य महिला आयोग की शक्तियों का उल्लेख किस धारा में किया गया है ?
उतर – धारा 10
Q.9
राजस्थान राज्य महिला आयोग है ?
उतर – राजस्थान राज्य महिला आयोग गैर-संवैधानिक / संवैधानैतर परामर्शकारी निकाय है।
Q.10
राजस्थान राज्य महिला आयोग के कार्यों का उल्लेख किस धारा में है ?
उतर - धारा 11
Q.11
राजस्थान राज्य महिला आयोग किस प्रकार का निकाय है ?
उतर - गैर-संवैधानिक,वैधानिक/सांविधिक सलाहकारी निकाय है।
Comments
Post a Comment