वर्तमान में राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश कौन है
राजस्थान उच्च न्यायालय
वर्तमान में राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश कौन है?
उतर - कलपति राजेंद्रन श्रीराम
राजस्थान उच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे ?
उतर - कमलकांत वर्मा
राजस्थान उच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश जिन्हें भारत के सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीश के पद पर आसीन किया गया ?
उतर - कैलाश नाथ वांचू
वर्तमान में न्यायाधीशों की स्वीकृत शक्ति 50 है लेकिन वास्तविक संख्या कितनी है ?
उतर - 43
1958 में किस समिति की सिफारिश पर राजस्थान उच्च न्यायालय को जयपुर से जोधपुर हस्तांतरित कर दिया गया ?
उतर - सत्यनारायण राव समिति
राजस्थान उच्च न्यायालय में सर्वाधिक अवधि तक पद पर आने वाले मुख्य न्यायाधीश कौन थे ?
उतर - श्रीमान कैलाश नाथ वांचू
उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश कितने वर्ष की आयु तक अपने पद पर रह सकते हैं?
उतर - 62 वर्ष
राजस्थान उच्च न्यायालय की स्थापना कब व कहां की गई ?
उतर - 29 अगस्त 1949 जयपुर में
राजस्थान उच्च न्यायालय की स्थाई पीठ की जयपुर में स्थापना कब की गई थी?
उतर- 8 दिसंबर 1976
राजस्थान उच्च न्यायालय की खंडपीठ जयपुर में कब स्थापित की गई ?
उतर - 31 जनवरी 1977 में
राजस्थान में प्रथम लोक अदालत की स्थापना कहां की गई थी?
उतर - कोटा
राजस्थान में प्रथम ग्राम न्यायालय की स्थापना कहां की थी ?
उतर - बस्सी चितौड़गढ़
राज्यों के लिए उच्च न्यायालय का प्रावधान कौन से अनुच्छेद में किया गया है ?
उतर - अनुच्छेद 214
अनुच्छेद 214-232 तक राज्य उच्च न्यायालय से संबंधित है।
अभिलेख न्यायालय का प्रावधान कौनसे अनुच्छेद में है?
उतर- अनुच्छेद 215
जिला न्यायाधीशों की नियुक्ति का प्रावधान किस अनुच्छेद में किया गया है ?
उतर - अनुच्छेद 233
अधीनस्थ न्यायालयों का उल्लेख किन अनुच्छेद में है ?
अनुच्छेद 233-237
उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश और अन्य न्यायाधीशों की नियुक्ति कौन करता है ?
उतर - राष्ट्रपति , अनुच्छेद - 124(2) , 217(1)
दो या दो से अधिक राज्यों के लिए एक ही उच्च न्यायालय के गठन का प्रावधान कौनसा अनुच्छेद करता है ?
उतर - अनुच्छेद 231
किस अनुच्छेद के तहत उच्च न्यायालय रिट जारी कर सकता है ?
उतर - अनुच्छेद 226
उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की योग्यता का उल्लेख किस अनुच्छेद में है ?
उतर - अनुच्छेद 217(2)
राजस्थान उच्च न्यायालय के जोधपुर पीठ के अंतर्गत आने वाले जिले - जोधपुर पीठ के अंतर्गत 19 जिले आते हैं।
राजस्थान उच्च न्यायालय की जयपुर पीठ के अंतर्गत आने वाले जिले - जयपुर पीठ के अंतर्गत 14 जिले आते हैं।
राजस्थान उच्च न्यायालय का न्यायाधीश इस्तीफा किसे देता है ?
उतर - राष्ट्रपति
राज्य के उच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा भारत के मुख्य न्यायाधीश तथा राज्यपाल के परामर्श से की जाती हैं।
निम्नलिखित में से कौन सा जिला राजस्थान उच्च न्यायालय की जोधपुर पीठ के अंतर्गत नहीं आता है ?
झुंझुनू चित्तौड़गढ़ अजमेर सिरोही
उतर - अजमेर
राजस्थान राज्य में कुल कितने न्याय क्षेत्र कार्यरत हैं?
उतर- 36
निम्नलिखित में से कौन सा जिला राजस्थान उच्च न्यायालय की जयपुर पीठ के अंतर्गत नहीं आता है ?
जिला न्यायाधीशों की नियुक्ति कौन करता है ?
उतर - राज्यपाल
जोधपुर में राजस्थान राज्य न्यायिक अकादमी की स्थापना कब की गई ?
उतर - 24 जनवरी 2007
राजस्थान में सुनवाई का अधिकार अधिनियम कब लागू हुआ ? उतर - 1 अगस्त 2012
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण का गठन कब किया गया?
उतर- 1981
राजस्थान उच्च न्यायालय के नियम 1952 कब को प्रभावी हुए।
उतर- 1 अक्टूबर 1952
जिला उपभोक्ता न्यायालय -
जिला उपभोक्ता न्यायालय कितनी राशि तक के मामलों की सुनवाई करता है ?
रिट और उनका अर्थ
उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त होने के लिए न्यायाधीशों की योग्यताएँ क्या होनी चाहिए ?
१.वह भारत का नागरिक होना चाहिए।
२.व्यक्ति को कम से कम 10 वर्षों से अधिवक्ता के रूप में कार्य करना चाहिए ।
उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त होने के लिए न्यायाधीशों की पात्रता क्या होनी चाहिए ?
१.व्यक्ति के पास एलएलबी/एलएलएम की डिग्री होनी चाहिए।
२.व्यक्ति को भारत के राज्यक्षेत्र में कम से कम 10 वर्षों तक न्यायिक पद पर रहना चाहिए अथवा उसे कम से कम 10 वर्षों तक उच्च न्यायालय में अधिवक्ता के रूप में कार्य करना चाहिए।
भारत के राज्यक्षेत्र में कम-से-कम दस वर्ष तक न्यायिक पद पर रहा हो; या (ख) किसी उच्च न्यायालय या दो या अधिक ऐसे न्यायालयों में लगातार कम-से-कम दस वर्ष तक अधिवक्ता रहा हो;
३.व्यक्ति को बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अंतर्गत नामांकित होना चाहिए।
राजस्थान उच्च न्यायालय की प्रथम महिला न्यायाधीश कौन थी ?
उतर- कांता भटनागर
राजस्थान के एकीकरण के समय कौनसे पांच उच्च न्यायालय कार्यरत थे ?
उतर- जयपुर जोधपुर बीकानेर उदयपुर अलवर
उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीशों की नियुक्ति की सिफारिश करने से पूर्व भारत के मुख्य न्यायमूर्ति को चार वरिष्ठतम न्यायाधीशों के साथ सलाह मशविरा करनी पड़ती है।
Comments
Post a Comment