ptet answer key 2025

ptet answer key 2025


101. केन्द्रीय बजट 2025-26 के उल्लेख अनुसार, प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना के अन्तर्गत कितने जिलों को सम्मिलित किया जाएगा?

(A) 100

(C) 50

(B) 75

(D) 25

[A]

102. लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी तथा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के बाद सर्वाधिक सीट प्राप्त करने वाला राजनीतिक दल कौनसा है?

(A) ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस

(B) समाजवादी पार्टी

(C) द्रविड़ मुनेत्र कड़गम

(D) तेलुगू देशम पार्टी

[B]



103. निम्नांकित में से किस संगठन से अमरीका ने स्वयं को जनवरी, 2025 में अलग कर लिया था?

(A) विश्व स्वास्थ्य संगठन

(B) विश्व बैंक

(C) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष

(D) अन्तर्राष्ट्रीय श्रम संगठन

[A]

104. पीएम-कुसुम निम्न में से किस क्षेत्र से सम्बंधित है?

(A) कृषि क्षेत्र में सौर ऊर्जा

(B) जैविक खेती

(C) पर्यावरण संरक्षण

(D) भू-जल संरक्षण

[A]

105. हाल ही में भारत द्वारा किस देश को ऑपरेशन ब्रह्मा के अंतर्गत मानवीय सहायता एवं आपदा राहत प्रदान की गयी?

(A) वियतनाम

(B) म्यांमार

(C) नेपाल

(D) भूटान

[B]

106. हाल ही में किस दिन को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 'विश्व ध्यान दिवस' घोषित किया है? 

(A) 21 दिसम्बर

(B) 3 दिसम्बर

(C) 1 दिसम्बर

(D) 25 दिसम्बर

[A]

107. जनवरी, 2025 में डोनाल्ड ट्रम्प ने शपथ ली -

(A) यू.एस.ए. के 47वें राष्ट्रपति के रूप में

(B) यू.एस.ए. के 44वें राष्ट्रपति के रूप में

(C) यू.एस.ए. के 43वें राष्ट्रपति के रूप में

(D) यू.एस.ए. के 41 वें राष्ट्रपति के रूप में

[A]
108. किस स्थान पर नवम्बर, 2024 में प्रथम एशियाई बौद्ध शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया था?

(A) जयपुर

(C) पटना

(B) आगरा

(D) नई दिल्ली

[D]

109. विक्रमशिला, जो कि हाल ही में समाचारों में था, किस प्राचीन स्मारक का नाम है?

(A) बौद्ध विश्वविद्यालय

(C) बौद्ध मठ

(B) बौद्ध स्तूप

(D) बौद्ध शिलालेख

[A]

110. निम्नांकित में से किसने "भारत छोड़ो" का नारा दिया?

(A) महात्मा गांधी

(C) यूसुफ मेहर अली
(B) अब्दुल गफ्फार खान

(D) जवाहरलाल नेहरू

[C]

111. किस वर्ष में सरदार वल्लभभाई पटेल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष रहे?

(A) 1931

(C) 1936

(B) 1921

(D) 1926

[A]

112. किस वेद में अनेक देवताओं, विशेष रूप से अग्नि, इन्द्र एवं सोम की प्रशंसा / स्तुति में भजन हैं?

(A) ऋग्वेद

(C) सामवेद

(B) अथर्ववेद

(D) यजुर्वेद

[A]

113. भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने निम्नलिखित में से किन्हें 'आधुनिक भारत का मंदिर' कहा?

(A) भारतीय तकनीकी संस्थान

(B) कपड़ा मिलें

(C) बांध

(D) आधुनिक शहर

[C]

114. 'भूदान' के अग्रणी नेता कौन थे?

(A) सरदार वल्लभभाई पटेल

(B) विनोबा भावे

(C) जयप्रकाश नारायण

(D) राम मनोहर लोहिया

[B]

115. निम्न में से कौन 'प्रयाग प्रशस्ति' के लेखक हैं?

(A) हरिषेण

(C) विष्णुगुप्त
(B) कालिदास

(D) कामन्दक

[A]

116. कठपुतली शैली 'यमपुरी' का सम्बन्ध किस राज्य से है?

(A) राजस्थान

(C) बिहार

(B) मध्य प्रदेश

(D) गुजरात

[A]

[C]

117. निम्न में कौनसी मृदा देश के लगभग 40 प्रतिशत हिस्से में फैली है?

(A) जलोढ़ मृदा

(C) वन मृदा

(B) काली मृदा

(D) शुष्क मृदा

[A]

118. किस राज्य में सम्बलपुर हाथी संरक्षित क्षेत्र स्थित है?

(A) केरल

(B) ओडिशा

(C) उत्तर प्रदेश

(D) तमिलनाडु

[B]

119. पिचवरम मैंग्रोव वन किस राज्य में स्थित है?

(A) आंध्र प्रदेश

(B) तमिलनाडु

(C) केरल

(D) कर्नाटक

[B]

120. हिमालय की निम्न में से कौनसी चोटी (शिखर) भारत में नहीं है?

(A) धौलागिरी

(C) सालतोरो काँगड़ी

(B) कामेट

(D) नंदा देवी

[A]

121. निम्न में से कौनसा स्थान यूरेनियम भंडार से संबंधित नहीं है?

(A) आंध्र प्रदेश में तुम्मलापल्ले

(B ) राजस्थान में उमरा

(C) झारखण्ड में जादूगुड़ा

(D) उड़ीसा में बैलाडीला

[D]

122. निम्नलिखित में से किसे 'प्राथमिक शैल' कहा जाता है?

(A) आग्नेय शैल

(B) अवसादी शैल

(C) कायांतरित शैल

(D) लाल बलुआ शैल

[A]


123. हिमाचल प्रदेश का मंडी जिला किस खनिज के लिये प्रसिद्ध है?

(A) चूना पत्थर

(B) जिप्सम

(C) रॉक सॉल्ट

(D) स्लेट

[C]

124. निम्न में से कौनसी नदी कर्नाटक की ब्रह्मगिरी पहाड़ियों से निकलती है?

(A) कृष्णा

(C) गोदावरी

(B) कावेरी

(D) ताप्ती

[B]

125. किसने 1947 में अहमदाबाद में भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला की स्थापना की?

(A) के. कस्तूरीरंगन

(B) विक्रम साराभाई
(C) ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

(D) जी. माधवन नायर

[B]

126. किस देश ने 2024 में अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'द ऑर्डर 1 ऑफ मुबारक अल-कबीर' से भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को सम्मानित किया है?

(A) यू.ए.ई.

(B) ओमान

(C) कुवैत

(D) कतर

[C]

127. निम्न में से किस महिला स्वतंत्रता सेनानी ने भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान गोपनीय रेडियो स्टेशन की स्थापना की थी?

(A) अरुणा आसफ अली

(B) सुचेता कृपलानी

(C) उषा मेहता

(D) सरोजिनी नायडू
[C]

128. सुन्दरलाल बहुगुणा के संबंध में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही नहीं है?

(A) वह गांधीवादी मूल्यों में विश्वास करते थे।

(B) वह चिपको आंदोलन के लिए प्रसिद्ध थे।

(C) उन्होंने राजस्थान के थार में 'खेजड़ी पेड़' बचाने के लिए महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।

(D) उन्होंने टिहरी बांध के निर्माण के विरुद्ध लम्बा संघर्ष किया। 

[C]

129. निम्नलिखित में से किसे 59वाँ ज्ञानपीठ पुरस्कार दिया गया है?

(A) गुलज़ार

(B) विनोद कुमार शुक्ल

(C) दामोदर मौउज़ो

(D) नीलमणि फूकन

[B]

130. सेल्फ एम्प्लॉयड विमेन्स कौन थीं? एसोसिएशन (सेवा) की संस्थापक कौन थी ?

(A) ईला भट्ट

(C) वंदना शिवा

(B) मेधा पाटकर

(D) अरुणा राय

[A]

131. किस वर्ष में 'प्रोजेक्ट टाईगर की शुरुआत हुई?

(A) 1971

(C) 1973

(B) 1972

(D) 1975

[C]

132. निम्नलिखित में से किस संस्था ने राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता निगरानी कार्यक्रम आरंभ किया?

(A) राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल)

(B) केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड

(C) केन्द्रीय वायु निगरानी बोर्ड

(D) राष्ट्रीय हरित न्यायालय (नेशलन ग्रीन कोट्र्ट्स)

[B]

133. "स्वच्छ भारत मिशन' कब आरंभ हुआ?

(A) 2 अक्टूबर, 2014

(B) 2 अक्टूबर, 2015

(C) 2 अक्टूबर, 2016

(D) 2 अक्टूबर, 2013

[A]


134. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

(A) ओस्लो

(C) कोलम्बो

(B) रोम

(D) नैरोबी

[D]

135. राष्ट्रीय पक्षी दिवस मनाया जाता है?

(A) प्रत्येक वर्ष की 5 जनवरी को

(B) प्रत्येक वर्ष के 3 मार्च को

(C) प्रत्येक वर्ष के 10 अगस्त को

(D) प्रत्येक वर्ष के 11 दिसम्बर को

[A]

136. किस राज्य में मानस संरक्षित जैवमण्डल स्थित है?

(A) मेघालय

(B) सिक्किम

(C) असम

(D) मणिपुर

[C]


137. भारतीय वन्यजीव संस्थान किस जगह पर स्थित है?

(A) देहरादून

(B) शिमला

(C) चंडीगढ़

(D) अमृतसर

[A]

138. भारत की पंचामृत रणनीति किसके लिये कार्यवाही से संबंधित है?

(A) जलवायु परिवर्तन

(B) विश्व स्वास्थ्य

(C) विश्व के जंगलों को बचाने से

(D) विश्व की नदियों को बचाने से

[A]


139. चित्रकला की देवगढ़ शैली सम्बन्धित है-

(A) मारवाड़ चित्रकला शैली से

(B) हाड़ौती चित्रकला शैली से

(C) ढूंढाड़ चित्रकला शैली से

(D) मेवाड़ चित्रकला शैली से

[D]

140. 'अजरख' प्रिन्ट के लिए राजस्थान का कौनसा क्षेत्र प्रसिद्ध है?

(A) दौसा क्षेत्र

(B) डूंगरपुर क्षेत्र

(C) बाड़मेर क्षेत्र

(D) जयपुर क्षेत्र

[C]

141. निम्न में से कौनसे लोकदेवता जोधपुर के राव जोधा के समकालीन थे?

(A) तेजाजी

(B) हड़बूजी

(C) कल्लाजी

(D) देवनारायण जी

[B]

142. 'लांगुरिया' नृत्य के लिए विशेष रूप से कौनसा क्षेत्र प्रसिद्ध है?

(A) उदयपुर

(C) बाड़मेर

(B) करौली

(D) सीकर

[B]


143. किस स्थान पर लोकदेवता गोगाजी का जन्म हुआ था?

(A) ददरेवा

(C) पोखरण

(B) खरनाल

(D) देशनोक

[A]

144. निम्न में से किस जिले में गोलेराव जैन मन्दिर स्थित है?

(A) बीकानेर

(C) राजसमन्द

(B) जोधपुर

(D) बांसवाड़ा

[C]

145. राजस्थान आर्थिक समीक्षा 2024-25 के अनुसार, वर्ष 2024-25 के लिए प्रचलित कीमतों पर सकल राज्य घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर है-

(A) 17.46 प्रतिशत

(B) 13.45 प्रतिशत

(C) 12.02 प्रतिशत

(D) 12.17 प्रतिशत

[C]

146. आहू और काली सिंध नदियों के संगम पर कौनसा किला बना हुआ है?

(A) गागरोन किला

(B) शाहबाद किला

(C) तारागढ़ किला

(D) शेरगढ़ किला

[A]

147. 'कजली तीज' मेला कहाँ आयोजित होता है?

(A) बीकानेर

(B) बूँदी

(C) प्रतापगढ़

(D) डूंगरपुर

[B]

148. निम्नलिखित में से किस शहर में राजस्थान के राजस्व मंडल का मुख्यालय स्थित है?

(A) अजमेर

(B) जयपुर

(C) कोटा

(D) अलवर

[A]


149. भैंसरोड़गढ़ अभ्यारण्य किस जिले में स्थित है?

(A) चित्तौड़गढ़

(B) डूंगरपुर

(C) सिरोही

(D) बूँदी

[A]


150. राजस्थान में शिवसागर बांध किस नदी पर बना है?

(A) गंभीरी

(C) मानसी

(B) मेज

(D) बनास

[A]



Comments

Popular posts from this blog

राजस्थान राज्य सूचना आयोग

राजस्थान विधानसभा प्रश्न उत्तर

राजस्थान राज्य महिला आयोग क्वेस्चन