राजस्थान बजट 2025-26   |   Rajasthan Budget 2025


बजट 2050-26 में रामजल सेतु लिंक परियोजना हेतु कितनी राशि का प्रावधान किया गया है ?

उतर- 425 करोड़ 


बजट 2025-26 में मुख्यमंत्री जल जीवन मिशन शहरी हेतु कितनी राशि का प्रावधान किया गया है ?

उतर- 5830 करोड़ 


बजट 2025-26 सभी इसमें पांच गौरव योजना हेतु कितनी राशि का प्रावधान किया गया है ?

उतर- 550 करोड़ 


बजट 2025-26 में डांग, मगरा, मेवात, ब्रज प्रत्येक क्षेत्रीय विकास योजना हेतु कितनी राशि का प्रावधान किया गया ? 

उतर- 100-100 करोड़ 


बजट 2025-26 में मुख्यमंत्री धार सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम हेतु कितनी राशि का प्रावधान किया गया है ?

उतर- 150 करोड़ 


बजट 2025-26 में 7 वर्षीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय शहरी विकास योजना हेतु कितनी राशि का प्रावधान किया गया है? 

उतर- 12050 करोड़


बजट 2025-26 में कितने पिंक टॉयलेट बनाए जाएंगे ?

उतर- 500


बजट 2025-26 में कहां पर टॉय पार्क बनाने की घोषणा की गई है ? 

उतर- कोटा


बजट 2025-26 में कहां पर स्टोन पार्क बनाने की घोषणा की गई है ?

उतर- निंबाहेड़ा (चित्तौड़) और बूंदी 


बजट 2025-26 में कहां पर सेरेमिक पार्क बनाने की घोषणा की गई है ?

उतर- सोनियाणा, चितौड़ 


बजट 2025-26 में कहां पर गवरी देवी कला केंद्र बनाने की घोषणा की गई है ? 

उतर- बीकानेर 


बजट 2025-26 में एयरोसिटी कहां पर बनाई जाएगी?

उतर- कोटा


बजट 2025-26 में फ्लाइंग ट्रेंनिंग ऑर्गेनाइजेशन कहां पर बनाए जाएंगे ?

उतर- प्रतापगढ़, झालावाड़, झुंझुनू 


बजट 2025-26 में ऑफ ऑन ऑफ ऑफ बस सेवा सेंटर कहां पर बनाए जाएंगे ?

उतर- जयपुर जोधपुर उदयपुर 


बजट 2025-26 में विवेकानंद रोजगार सहायता कोष हेतु कितनी राशि की स्वीकृति की घोषणा की गई है?

उतर- 500 करोड़ 


बजट 2025-26 के तहत विश्वकर्मा स्कील इंस्टिट्यूट कहां पर बनाया जाएगा ?

उतर- कोटा


बजट 2025-26 के तहत कितनी जनसंख्या वाली ग्राम पंचायत पर ओपन जिम बनाई जाएगी?

उतर- 5 हजार 


बजट 2025-26 के तहत बैडमिंटन अकादमी कहां पर बनाई जाएगी? 

उतर- जयपुर 


बजट 2025-26 के तहत लेक्रोज अकादमी कहां पर बनाई जाएगी? 

उतर- उदयपुर 


बजट 2025-26 के तहत मां कोष का गठन कितनी राशि से किया जाएगा?

उतर- 3550 करोड़ 


बजट 2025-26 के तहत डिजास्टर रिकवरी डाटा सेंटर कहां पर बनाया जाएग?

उतर- जोधपुर


बजट 2025-26 में मक्का के लिए उत्कृष्टता केंद्र कहां पर बनाया जाएगा ?

उतर- बांसवाड़ा 


बजट 2025-26 में मधुमक्खी पालन के लिए उत्कृष्टता केंद्र कहां पर बनाया जाएगा ?

उतर- भरतपुर


बजट 2025-26 के तहत मिनी फूड पार्क की स्थापना कहां पर की जाएगी ?

उतर- अनूपगढ़ श्रीगंगानगर 


बजट 2025-26 के तहत एग्रो फूड पार्क की स्थापना कहां पर की जाएगी ? 

उतर- सांचौर जालौर 


बजट 2025-26 में लहसुन उत्कृष्टता केंद्र कहां पर स्थापित किया जाएगा ?

उतर- बांरा 


बजट 2025-26 के तहत घड़ियाल रियरिंग सेंटर कहां पर स्थापित किया जाएगा ?

उतर- सवाई माधोपुर 


बजट 2025-26 के तहत लेपर्ड कंजर्वेशन रिजर्व कहां पर स्थापित किया जाएगा?

उतर- अमृत महादेव उदयपुर एवं गंगा भैरव घाटी अजमेर 


बजट 2025-26 के तहत लेपर्ड सफारी कहां पर शुरू की जाएगी?

उतर- नाहरगढ़ अभयारण्य से जयपुर के बीच पापड़ क्षेत्र में


कब तक राजस्थान की अर्थव्यवस्था को 350 बिलियन डॉलर बनाने का लक्ष्य रखा गया है ?

उतर- वर्ष 2030 तक


Telegram click here